scorecardresearch
 

सब्सिडी समाप्ति के बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराये में भारी कमी

नकवी ने कहा कि हज 2018 जहां एक तरफ बिना सरकारी सब्सिडी के होगा, वहीं बहुत समय बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराया सबसे सस्ता होगा. इस बार हज यात्रा किराया दिसंबर 2013 में हज 2014 के लिए निर्धारित किराए की तुलना में काफी कम होगा. 

Advertisement
X
मक्के में हज करते हाजी (फाइल)
मक्के में हज करते हाजी (फाइल)

Advertisement

हज यात्रा 2018 में सरकारी सब्सिडी समाप्त करने के बाद सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिये किराए में कमी की है. यह कमी अगल-अलग स्थानों के लिए 15 से 45 फीसदी तक की गई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज इस आशय की जानकारी दी.

नकवी ने कहा कि हज 2018 जहां एक तरफ बिना सरकारी सब्सिडी के होगा, वहीं बहुत समय बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराया सबसे सस्ता होगा. इस बार हज यात्रा किराया दिसंबर 2013 में हज 2014 के लिए निर्धारित किराये की तुलना में काफी कम होगा.  

इस बार हज यात्रा के लिये कश्मीर के यात्रियों को दिल्ली से भी जाने का विकल्प दिया गया है. वहीं इंदौर के हज यात्री भोपाल और मुंबई के रास्ते हज यात्रा पर जा रहे हैं.

Advertisement

अल्पसंख्यक मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2013 में यूपीए सरकार द्वारा हज 2014 के लिए घोषित मुंबई से हज यात्रा का हवाई किराया 98 हजार 750 रुपए था जो अब घट कर 57 हजार 857 रुपये हो गया है.

श्रीनगर से किराया 2013-4 में 1 लाख 98 हजार 350 रुपये था जो अब घटाकर 1 लाख 1 हजार 400 रुपए हो गया है. अहमदाबाद का किराया 98 हजार 750 रुपए से घटकर 2018 में 65 हजार15 रुपए कर दिया गया है. जबकि औरंगाबाद का किराया 2013-14 में 1 लाख18 हजार 450 रुपए से घटाकर 84 हजार 946 रुपए कर दिया गया है.

दिसंबर 2013 में यूपीए सरकार द्वारा हज 2014 के लिए घोषित बेंगलूरू से हज यात्रा का हवाई किराया 1 लाख 4 हजार 950 रुपए था जो अब घट कर 82 हजार 419 हो गया है. भोपाल का किराया 1 लाख 27 हजार 750 रुपए से घटकर 2018 में 91 हजार 90 रुपए कर दिया गया है. जबकि कोच्चि का किराया 2013-14 में 1 लाख 4 हजार 950 रुपए से घटाकर 74 हजार 431 रूपए कर दिया गया है.

बिहार के गया से हज यात्रा का किराया 1 लाख 46 हजार 500 रुपए था जो अब घटकर 98 हजार 852 रुपए हो गया है. जबकि चेन्नई से किराया 1 लाख 5 हजार रुपए था जो अब 77 हजार181 रुपए हो गया है. गोवा से किराया 2013-14 में 1 लाख 27 हजार 450 रुपए था जो 2018 में 82,730 रुपए कर दिया गया है. मेंगलूर से किराया पहले 1,45,250 रुपए था जो 2018 में घटाकर 84 हजार 280 रुपए कर दिया गया है. वाराणसी से हज यात्रा का किराया 1 लाख 12 हजार 300 रुपए को घटाकर 2018 में 92 हजार 4 रुपए हो गया है.

Advertisement

कोलकाता से हज यात्रा का किराया 2013-14 में 1 लाख12 हजार 450 रुपए था जो 2018 में 89,589 रुपए कर दिया गया है. लखनऊ से किराया पहले 1 लाख 6 हजार 750 रुपए था जो 2018 में घटाकर 78 हजार 933 रुपए कर दिया गया है जबकि नागपुर से किराया 1 लाख 16 हजार 950 रुपए से घटाकर अब 70 हजार 680 रुपए हो गया है.

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार लगातार दूसरे साल भी भारत के हज कोटे में बढ़ोत्तरी करने में सफल हुई और आजादी के बाद पहली बार भारत से साल 2018 में रिकार्ड 1 लाख 75 हजार 25 हज यात्री जाएंगे. इस वर्ष हज यात्रा एयर इंडिया, सऊदी एयरलाइन्स और फ्लाइनास के माध्यम लोग जाएंगे.

एयरइंडिया के लिये चेन्नई, गोवा, नागुपर, श्रीनगर, कोलकाता, मुम्बई को केंद्र बनाया गया है. जबकि सऊदी एयरलाइन्स के लिए अहमदाबाद, बेंगलूर, कोच्चि, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर और  फ्लाइनास के लिए  औरंगाबाद, भोपाल, मेंगलूर, गया, गुवाहाटी, रांची को केंद्र बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement