scorecardresearch
 

अब मोदी सरकार की Digiyatra, आधार की मदद से होगी पेपरलेस होगी हवाई यात्रा

आधार कार्ड की मदद से हवाई यात्रा को पेपरलेस यानी पूरी तरह से कागज विहीन बनाने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है. अब विजयवाड़ा, वाराणसी सहित तीन एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना आधार डिटेल देना होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

आधार कार्ड की मदद से हवाई यात्रा को पेपरलेस यानी पूरी तरह से कागज विहीन बनाने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है. अब विजयवाड़ा, वाराणसी सहित तीन एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना आधार डिटेल देना होगा. एक ऐसी व्यवस्था भी शुरू होने जा रही है, जिससे यात्रियों का बैग गायब नहीं होगा.

असल में सरकार हवाई यात्रा को डिजिटल बनाने के लिए  Digiyatra की अवधारणा पर काम कर रही है. इसके तहत एयर ट्रांसपोर्ट आईटी और कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर SITA भारतीय एयरपोर्ट्स के साथ मिलकर हवाई यात्रा को पूरी तरह से बायोमीट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है.

सीटा के वाइस प्रेसिडेंट मनीष जयकृष्ण ने बताया, 'राष्ट्रीय आधार बायोमीट्रिक आइडेंडिटी सिस्टम और अपने स्मार्ट पाथ टेक्नोलॉजी के साथ सीटा भारत के सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट पर निर्बाध बायोमीट्रिक अनुभव प्रदान करेगा.'

Advertisement

इससे यात्री अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कहीं भी यात्रा कर सकेंगे. इन आधार कार्ड के डेटा को सभी एयरपोर्ट, एयरलाइंस के साथ लिंक किया जाएगा.

बैग मैनेजर रखेगा आपके सामान का ध्यान

मनीष जयकृष्ण ने बताया कि सीटा के मैनेजमेंट सिस्टम में 'बैग मैनेजर' की नई व्यवस्था के साथ जल्दी ही देश के 15 एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैगेज के बारे में रियल टाइम जानकारी मिलेगी. इससे यात्रियों का सामान गायब होने या अदला-बदली की संभावना कम से कम हो जाएगी. इनमें कोलकाता, चेन्नई, कालीकट, मंगलौर, तिरुपति, मदुरै, गोवा, लखनऊ, जयपुर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, त्रिची और अहमदाबाद जैसे एयरपोर्ट शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement