scorecardresearch
 

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऑपरेशन से घुटने बदलवाना हुआ सस्ता, बचेंगे 1500 करोड़

सरकार के फैसले के मुताबिक सामान्य घुटना प्रत्यारोपण कराने में अब 54720 रुपये का खर्च आएगा. जबकि अब तक घुटने बदलवाने में डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक का खर्च आता था.

Advertisement
X
Knee Implant हुआ सस्ता
Knee Implant हुआ सस्ता

Advertisement

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने ऑपरेशन के जरिए घुटने बदलवाने की कीमत घटाते हुए निर्धारित कर दी है. घुटना प्रतिरोपण की कीमत 54 हजार रुपये से 1.14 लाख रुपये के बीच निर्धारित कर दी गई हैं, जिसमें सर्जरी की मौजूदा लागत में करीब 70 प्रतिशत तक की कमी की गई है. यानी ऑपरेशन के जरिए घुटने बदलवाना अब बेहद सस्ता हो गया है.  

केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के जरिए घुटनों का प्रतिरोपण अब सस्ती कीमतों पर किया जाएगा. इसके लिए कीमतें फिक्स कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने जो कीमतों तय की हैं, वो बुधवार से ही लागू हो गई हैं.

54720 में बदला जाएगा घुटना

सरकार के फैसले के मुताबिक सामान्य घुटना प्रतिरोपण में अब 54720 रुपये का खर्च आएगा. जबकि अब तक घुटने बदलवाने में डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक का खर्च आता था.

Advertisement

इस फैसले का ऐलान करते हुए अनंत कुमार ने ये भी बताया कि सरकार के इस कदम से मरीजों के 1500 करोड़ रुपये बचेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार के पास जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक हर साल एक से डेढ़ लाख लोग ऑपरेशन के जरिए घुटने बदलवाते हैं.

कोबॉल्ट क्रोमीयम Knee Implant

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सभी अस्पतालों में पांच तरह के अलग-अलग ब्रांड Knee Implant होते हैं. सभी अस्पताल स्टैंडर्ड कोबॉल्ट क्रोमीयम Knee Implant करते हैं, जिसके लिए ढाई लाख तक कीमत वसूलते हैं. मगर अब ये खर्च साठ हजार से भी कम हो गया है.

मेटल जिनकोनिम Knee Implant

वहीं मेटल जिनकोनिम Knee Implant की कीमत ढाई से साढ़े चार लाख तक वसूली जाती है. सरकार ने इसे घटाकर 76600 रुपये तय कर दी हैं. इसके अलावा हाई Flexibility सीलिंग Knee Implant की क़ीमत जो पहले 1,81,728 थी, उसे घटाकर 56,490 कर दिया गया है.

Revision Implant

इस प्रतिरोपण के लिए देश के बड़े अस्पताल 2 लाख 75 हज़ार से लेकर 6 लाख 50 हज़ार तक वसूलते थे, मगर सरकार ने इसकी कीमतें भी काफी घटा दी हैं. अब इस प्रतिरोपण का खर्च सिर्फ 1,13,950 रुपये हो गया है. वहीं कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के मरीज़ों के स्पेशल Implant की क़ीमत 9 लाख तक वसूली जाती थी, जिसे घटाकर 1,13,950 कर दिया गया है.

Advertisement

सरकार का मानना है कि Knee Implant कराने वालों लोगों को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी. वहीं सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में देश की जनता को कई बड़ी राहत दिलाने के मूड में है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement