इस बात में कोई शक नहीं कि भारतीय शेयर बाजार सबसे अहम सेंटिमेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है. मई 2014 में एक्जिट पोल के नतीजे आने से लेकर कर्नाटक चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजों तक शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने सलामी दी है. इसकी शुरुआत सेंसेक्स ने 9, 10 और 13 मई 2014 को आम चुनावों के एक्जिट पोल के नतीजे पर लगभग 1500 अंकों की उछाल के साथ की.
बीते चार साल के दौरान सेंसेक्स ने एक के बाद एक रिकॉर्ड दर्ज किया है हालांकि कुछ बीच में कुछ मायूसी के छड़ भी रहे हैं जब 11 फरवरी 2016 को सेसेंक्स 22,951 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं साल दर साल के आंकड़ों को देखें तो मई 2014 में सेंसेक्स ने 22,494 के स्तर से उछाल लगाते हुए मई के ही अंत तक 24,217 के स्तर को पार कर लिया. इसके बाद लगातार रिकॉर्ड चाल के साथ सेंसेक्स ने जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान 29,361 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया.
हालांकि इसके बाद एक साल तक सेंसेक्स ने नोटबंदी के दबाव में इस स्तर के नीचे ही काम किया लेकिन अप्रैल-मई 2017 एक बार फिर सेंसेक्स के लिए बेहद खास रहा जब वह 29,000 के स्तर से आगे बढ़ते हुए 30,000 के स्तर पर दस्तक देने लगा.
मई 2017 में जब मोदी सरकार अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर रहा था तब सेंसेक्स ने 30,000 के स्तर को छूते हुए 31,000 के भी पार निकल गया. इसके बाद 2017 से लेकर मई 2018 तक सेंसेक्स की चाल खास रही और अब जब मोदी सरकार अपना चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है सेंसेक्स 35,387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को तीन साल 25 मई को पूरा हुआ और 26 मई से मोदी सरकार के नए साल की शुरुआत हो जाएगी. मोदी सरकार के सभी अहम पड़ावों पर भारतीय शेयर बाजार भी वर्षगांठ को सलामी देने से नहीं चूकता.
MODI@3: 25 मई 201725 मई 2017 को सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले शेयर बाजार पर प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स 450 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 30,750 के स्तर पर दिन के कारोबार की क्लोजिंग की.
MODI@2: 25 मई 201625 मई 2016 को प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने 24 मई के 25,305 के स्तर से 580 अंकों की छलांग लगाते हुए 25,881 के स्तर पर हरे निशान पर क्लोजिंग की थी.
25 मई 2015 को सेंसेक्स ने 24 मई के 27,614 के स्तर से 30 अंकों की उछाल के साथ 27,643 पर दिन के कारोबार की क्लोजिंग करने में सफलता पाई थी.
मोदी का शपथ ग्रहण: 25 मई 2014केन्द्र में मोदी सरकार ने 26 मई 2014 को शपथ लेकर अपने कार्यकाल की शुरुआत की. हालांकि 25 मई को रविवार होने के कारण बाजार का हफ्ते के कारोबार का आखिरी दिन 23 मई था. लिहाजा, सेंसेक्स ने 22 मई 2014 के 24,374 के स्तर से 319 अंकों की छलांग लगाते हुए 23 मई 2014 को 24,693 के स्तर पर क्लोजिंग की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान कारोबार कर रहे बाजार ने 26 मई को 25 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफलता पाई थी.