scorecardresearch
 

मोदी सरकार की सफाई, भारत रत्न के लिए किसी की सिफारिश नहीं

भारत रत्न के लिए किसी के नाम की सिफारिश नहीं की गई है. यह सफाई आई है मोदी सरकार की तरफ से.

Advertisement
X

भारत रत्न के लिए किसी के नाम की सिफारिश नहीं की गई है. यह सफाई आई है मोदी सरकार की तरफ से. दरअसल, मंगलवार को गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने लोकसभा में भारत रत्न के लिए मेजर ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद मोदी सरकार ने तुरंत सफाई दी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने बयान देकर कहा कि सरकार में अभी तक इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.

Advertisement

दरअसल, सरकार से पूछा गया था कि भारत रत्न पुरस्कार देने के लिए क्या मानदंड है और मेजर ध्यानचंद के लिए कोई ऐसा प्रस्ताव आया है. इस पर किरन रिजिजू ने लिखित जवाब में कहा, 'बिल्कुल सरकार के पास ये नाम आया हुआ है. और यह नाम पीएमओ के पास भेज दिया गया है.' हालांकि किरन रिजिजू यह कहना भूल गए कि यह सिफारिश पिछली सरकार द्वारा की गई थी जब अजय माकन खेल मंत्री थे. इसी वजह से संशय की स्थिति पैदा हुई.

बयान पर सफाई देते हुए वैंकेया नायडू ने कहा, 'ये सब कहानी आप लोग चला रहे हैं. इसमें कोई दम नहीं है. सरकार में भारत रत्न पर कोई चर्चा नहीं हुई है.' वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा, 'अभी तक किसी के नाम पर विचार नहीं किया गया.'

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आई कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को देश का सर्वोच्च सम्मान देने का विचार कर रही है. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर भी चर्चा हो रही है. दरअसल, गृह मंत्रालय द्वारा पांच भारत रत्न पदकों का ऑर्डर दिए जाने से इस तरह की अटकलें बढीं.

Advertisement
Advertisement