scorecardresearch
 

मनरेगा मजदूरों को ट्रेनिंग देगी मोदी सरकार, 45 दिन में बनाएगी स्किल्ड कारीगर

देश के सभी राज्यों से इसके आंकड़े मांग लिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, नार्थ ईस्ट जैसे राज्यों से की जा सकती है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

Advertisement

  • केंद्रीय ग्रमीण विकास मंत्रालय इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है
  • मनरेगा मजदूरों को कुशल बनाने के लिए 45 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी
  • लागू करने से पहले देश के सभी राज्यों से इसके आंकड़े भी मंगा लिए गए हैं

केंद्र की मोदी सरकार अब मनरेगा मजदूरों को तोहफा देने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय ग्रमीण विकास मंत्रालय मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण देने का एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है. इसके तहत मनरेगा मजदूरों को स्किल्ड कारीगर बनाने के लिए 45 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कौशल विकास के लिए दी जाने वाली इस ट्रेनिंग का मकसद दिहाड़ी मजदूरों को कुशल श्रमिक बनाना है. इस नई योजना की घोषणा कब की जाएगी, ये तय नहीं हुआ है लेकिन तैयारी शुरू हो गई है. देश के सभी राज्यों से इसके आंकड़े भी मांग लिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, नार्थ ईस्ट जैसे राज्यों से की जा सकती है. साथ ही मोदी सरकार ने मनरेगा में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस स्कीम को डिजिटल करने की योजना बनाई है.

Advertisement
Advertisement