scorecardresearch
 

नए साल पर मोदी सरकार का तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती

Modi New year gift मोदी सरकार ने नए साल के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटाकर देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने सब्सिडी और गैर-सब्सिडी दोनों गैस सिलेंडरों पर जनता को राहत दी है.

Advertisement
X
मोदी सरकार ने घटाई LPG की कीमत (फोटो-AP)
मोदी सरकार ने घटाई LPG की कीमत (फोटो-AP)

Advertisement

नए साल पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी. सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा.  

गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई है. यह सिलेंडर अब तक 809.50 रुपये में मिल रहा है, जो घटकर 689 रुपये हो गया है.

वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए हैं. सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता किया गया है. अब तक सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 500.90 थी, जो घटकर 494.99 रुपये हो गई है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपये हो जाएगी. फिलहाल इसकी लागत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर है.

Advertisement

इस महीने यह लगातार दूसरा मौका है जब एलपीजी के भाव कम हुए हैं. इससे पहले, एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी. उल्लेखनीय है कि जून से लगातार छह महीने तक इसके दाम बढ़े थे.

आईओसी ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत कम होने तथा अमेरिकी डालर-रुपया विनिमय दर की मजबूती के चलते विपणन कंपनियों के लिए इस ईंधन के दाम में कमी की गुंजाइश बनी है. इस कटौती के बाद 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 689 रुपये होगी.

इससे पहले, एक दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 133 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी.

नए साल पर aajtak.in की विशेष कवरेज: राजनीति, खेल, मनोरंजन और कारोबार से जुड़ी बड़ी खबरें लिंक पर क्लिक कर पढ़ें...

विपक्ष ही नहीं, 2019 में पीएम मोदी का मुकाबला मोदी से भी है

मोदी से कम नहीं है राहुल गांधी के लिए साल 2019 की चुनौती

2019 में लोकसभा ही नहीं, इन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव 

क्या 2019 में सुलझेगी इन बड़ी घटनाओं की गुत्थी? 

Advertisement

नए साल में आप पर 62 हजार रुपये का कर्ज, जानिए कैसे 

राजनैतिक सौदेबाजी या अस्तित्व बचाने की लड़ाई, 2019 में कहां होंगी क्षेत्रीय पार्टियां 

Dry Day List 2019: जानें- इस साल कब-कब होंगे ड्राई-डे, देखें- लिस्ट 

बोर्ड एग्जाम में बस बचे हैं 45 दिन... ऐसे बनाएं टॉप करने की रणनीति

जानें, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा साल 2019 का पहला दिन

2019 में कोहली की अग्निपरीक्षा, भारत को दिला पाएंगे वर्ल्ड कप?

विश करें हैपी न्यू ईयर, WhatsApp के कस्टम स्टिकर्स के साथ

2018 की वो घटनाएं जिनसे दहल गया था पूरा देश

Advertisement
Advertisement