मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. सरकार ने बुधवार को कश्मीर में विकास से संबंधित कार्य के लिए पैकेज को मंजूरी दी. इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी.
केंद्र सरकार के कई मंत्री जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. वहां की विकास परियोजनाओं की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर का लगातार दौरा कर रहे हैं. अभी हाल में पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी समेत कई मंत्रियों ने वहां का दौरा किया और विकास के बारे में जानकारी ली. इधर दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में इन मंत्रियों से कश्मीर के बारे में फीडबैक लिया.
Ministry of Human Resource Development (MHRD): Central Government has sanctioned a development package of Rs. 80,000 crore for Jammu and Kashmir pic.twitter.com/ih7yiH88Bw
— ANI (@ANI) January 22, 2020
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी भी जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं जहां वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद रेड्डी बुधवार सुबह पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे के लिए श्रीनगर रवाना हुए. इस दौरान रेड्डी श्रीनगर और कश्मीर घाट के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे क्षेत्रों में अलग-अलग विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.
Dept of Info&Public Relations, J&K: MoS Home G Kishan Reddy visited Ganderbal as part of public interface program&assured that development,peace&economic prosperity would soon change fortunes of ppl; E-inaugurates projects worth Rs 20 cr,lays foundation stone of Duderhama Bypass pic.twitter.com/xm5er8kizB
— ANI (@ANI) January 22, 2020
जम्मू-कश्मीर दौरे पर मंत्री
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक गए और वहां के लोगों से कुछ समय तक बातचीत की. नकवी लाल चौक पर रुके और कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की. उन्होंने लोगों से उन समस्याओं के बारे में पूछा, जिसका वे सामना कर रहे हैं. नकवी ने कहा, सकारात्मक माहौल है और सरकार लोगों के बीच संवाद बना कर सकारात्मकता फैला रही है."
नकवी ने मंगलवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में फकीर हुजरी इलाके का दौरा कर एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने सभा को बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर में रोजगार और शैक्षिक अवसरों के लिए काम कर रही है. नकवी ने यह भी घोषणा की कि अगले एक वर्ष में केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. शनिवार से 36 केंद्रीय मंत्रियों का एक दल जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है. इसमें स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई मंत्री और नेता शामिल हैं.