केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को दिवाली पर शानदार तोहफा दिया है. दूर-दराज के इलाकों में तैनात जवान अब अपने प्रियजनों से महज एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. अभी उन्हें इसके लिए पांच रुपये प्रति मिनट की दर से पैसे भरने होते थे. नई दरें दीपावली के दिन यानी गुरुवार से ही लागू हो जाएंगी.
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘दीपावली की पूर्व संध्या पर हम घोषणा कर रहे हैं कि दूरस्थ इलाकों में तैनात सश्स्त्र बलों तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवान अब एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. इससे वह अपने परिजनों से कम खर्च में ज्यादा बात कर सकेंगे.’
Starting tomorrow,monthly charge of Rs 500 will be completely discarded&soldiers will have to pay Re 1 per call instead of Rs 5: Manoj Sinha pic.twitter.com/yRCl9aKXqN
— ANI (@ANI) October 18, 2017
सिन्हा ने सैटेलाइट फोन पर लिए जाने वाले किराये को भी दिवाली के दिन से खत्म करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘अभी सुरक्षा बलों को सैटेलाइट फोन कनेक्शन के लिए प्रति माह 500 रुपये किराया देना होता है. कल से उन्हें कोई किराया देने की जरूरत नहीं है.’
सैटेलाइट फोन सेवा पहले टाटा कम्यूनिकेशंस दिया करती थी. अब यह सेवा सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल दे रही है. शुरुआत में 2009-10 में इसकी कॉल दरें एक रुपये प्रति मिनट थीं जिसे हर पांच साल में संशोधित किया जाना था. उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि दरें एक रुपये प्रति मिनट ही रहेंगी न कि बढ़ी हुई पांच रुपये प्रति मिनट की दर.’
अभी देश में 2500 सैटेलाइट फोन कनेक्शन परिचालन में हैं. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि इससे हर साल तीन-चार करोड़ रुपये का नुकसान होगा, जिसका वहन सरकार करेगी.