scorecardresearch
 

मोदी सरकार का नया फरमान, विदेश दौरे पर भी साथ रहेंगे SPG सुरक्षाकर्मी

मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय ने किया बदलाव, विदेश जाने के दौरान भी मिलेगी एसपीजी सुरक्षा (फोटो-फाइल)
गृह मंत्रालय ने किया बदलाव, विदेश जाने के दौरान भी मिलेगी एसपीजी सुरक्षा (फोटो-फाइल)

Advertisement

  • एसपीजी की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी
  • अब विदेश यात्रा के दौरान भी लोगों के साथ होगी यह खास सुरक्षा

मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक अगर एसपीजी सुरक्षा पाने वाले अपने विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी को साथ लेकर नहीं जाते हैं तो उनकी यात्रा को रद्द भी किया जा सकता है. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है.

माना जा रहा है कि केंद्र की ओर से यह बदलाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की हाल के दिनों में कोलंबिया यात्रा करने की खबर आने के बाद की गई है.

Advertisement

सुरक्षा को लेकर नए निर्देश

केंद्र की ओर से दिए गए नए दिशा-निर्देश में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. एसपीजी के सुरक्षाकर्मी हमेशा यह विशेष सुरक्षा पाने वाले के साथ मौजूद रहते हैं.

माना जा रहा है कि इस दिशा-निर्देश को नहीं माने जाने की सूरत में सुरक्षा के लिहाज से उनकी विदेश यात्रा भी रद्द कर दी जाएगी.

हाल ही में राहुल गांधी ने विदेश यात्रा के दौरान विदेश में अपने पहले स्थान तक एसपीजी के साथ गए, लेकिन उसके उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपनी निजी यात्रा बताकर वापस भेज दिया. अगर वे अपनी पसंद के अनुरूप घूमने जाते हैं तो यह उनके खुद के लिए बेहद खतरनाक होता जाएगा.

Advertisement
Advertisement