कश्मीर के मसले पर केंद्र सरकार ने जवानों का और आर्मी का समर्थन किया है केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि जो लोग सलाह दे रहे हैं वह क्या चाहते हैं कि हमारे जवान वहां पर फूल लेकर खड़े हो जाएं और वो गोली बारूद और पत्थर फेंकते रहें. अगर कोई अलगाववादी मानसिकता के साथ इस तरह की हरकत करेगा (पत्थर फेंकने की) तो उसको जवाब मिलेगा.
नकवी ने पीडीपी के नेता विक्रमादित्य सिंह के कथन पर भी जवाब दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि यह केंद्र सरकार की विफलता है जिसके चलते आज घाटी में ऐसे हालात बने हुए हैं. इस पर नकवी ने कहा यह जो लोग बिना मांगी सलाह दे रहे हैं, उन्हें इस बात को समझना चाहिए की जिससे बात करनी है उससे केंद्र सरकार बात कर रही है.
सख्ती से निपटेंगे पत्थरबाजों से
यह जो पत्थरबाज लोग हैं उनके दिमाग में पाकिस्तान का पत्थर पड़ा हुआ है. कहीं ना कहीं पाकिस्तान में इस तरह के आतंकवादी रहते हैं. वह ऐसे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इसलिए इस बात को समझना चाहिए हम अमन के पक्ष में है. लेकिन, हम राष्ट्रीय सुरक्षा की शर्त पर किसी बात का समझौता नहीं करेंगे निश्चित तौर पर सख्ती से निपटने की जरूरत है.
दिग्विजय के कथन पर स्टैंड क्लियर करे कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी को क्लियर करना होगा कि क्या यह कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल स्टैंड है? एक तरफ तो हमारे जवान दिन-रात खून पसीना बहा कर, अपनी नींद को खराब कर वहां पर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, आतंकवादी और अलगाववादी से लड़ाई लड़ रहे हैं. ताकि हम चैन से सो सकें, ताकि हमारा देश सुरक्षित है. और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का इतना गैर जिम्मेदाराना बयान आएगा तो निश्चित तौर पर चिंता की बात है.