scorecardresearch
 

बाबा रामदेव को एक और फूड पार्क देने की तैयारी में मोदी सरकार!

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल कहती हैं, 'यूं तो एक जने को हम एक ही फूड पार्क मंजूर करते हैं. लेकिन बाबा रामदेव देशभर में हमारे एक फूड पार्क को बहुत अच्छे ढंग से चला रहे हैं. ऐसे में अगर वो एक और फूड पार्क के लिए अपील करते हैं तो हमें खुशी होगी.'

Advertisement
X
योग गुरु रामदेव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योग गुरु रामदेव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

केंद्र सरकार योग गुरु बाबा रामदेव को एक और फूड पार्क देने पर विचार कर रही है. हालांकि, अभी तक एक व्यक्ति को एक ही फूड पार्क अलॉट करने की व्यवस्था है, लेकिन सरकार रामदेव द्वारा संचालित मेगा फूड पार्क के काम से बेहद खुश है. लिहाजा उन्हें यूपी में यमुना एक्सप्रेस वे पर नया फूड पार्क अलॉट किया जा सकता है.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल कहती हैं, 'यूं तो एक जने को हम एक ही फूड पार्क मंजूर करते हैं. शुरुआत से लेकर अगले दो-तीन साल तक हम उसे चलाने के तौर तरीकों को मॉनीटर भी करते हैं. लेकिन बाबा रामदेव देशभर में हमारे एक फूड पार्क को बहुत अच्छे ढंग से चला रहे हैं. ऐसे में अगर वो एक और फूड पार्क के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाकर सरकार से अपील करते हैं तो हमें उनको मंजूरी देने में खुशी होगी.'

Advertisement

इस साल पांच नए फूड पार्क की योजना
गौरतलब है कि मंत्रालय ने इस साल पांच नए मेगा फूड पार्क खोलने की योजना बना रखी है. इस तहर देश में कुल मेगा फूड पार्कों की तादाद 13 हो जाएगी. इनमें कुल छह हजार करोड़ रुपये के खाद्य पदार्थों को प्रोसेस किया जा सकेगा. इनमें अनाज के अलावा फल और सब्जियां भी होंगी. आंकड़ों के हवाले से देशभर में कुल फल सब्जी और अन्न उत्पादन का 10 फीसदी से ज्यादा बर्बाद हो जाता है. बर्बाद खाद्य की कीमत एक लाख करोड़ रुपये के आसपास बैठती है.

देश में अभी हैं आठ फूड पार्क
फिलहाल देश में आठ मेगा फूड पार्कों में 3000 करोड़ रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ ही प्रोसेस हो पाते हैं. ऐसे में बर्बाद होने वाले खाद्य पदार्थों में से दस फीसदी की कमी तो हो पाई है. आंकड़े तो ये भी बताते हैं कि हर मेगा फूड पार्क में पांच से छह हजार अनस्किल्ड लोगों को रोजगार मिल जाता है. इनमें महिलाओं की तादाद काफी ज्यादा है. ये लोग अनाज-दाल, फल सब्जियों की छंटाई, धुलाई, सफाई, पैकिंग वगैरह का काम कुशलता से कर लेते हैं.

बहरहाल, बाबा रामदेव यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे इलाके में सात सौ एकड़ जमीन यूपी सरकार से लेने को इच्छुक हैं. चार सौ एकड़ जमीन तो सरकारी अमला उनको दिखा चुका है. जल्दी ही डील फाइनल हो जाएगी. इसके बाद वह सरकार से फूड पार्क को लेकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement