मोदी सरकार करीब 25 करोड़ भारतीयों को एक खास तोहफा देने वाली है. सरकार ESI (Employees' State Insurance) स्कीम में दिसंबर 2016 तक बदलाव करके फ्री हेल्थ और कैश की सुविधा देने के साथ ही सोशल सिक्योरिटी कवर को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है.
केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने ESIC (Employees' State Insurance Corporation ) को निर्देश देते हुए दिसंबर 2016 के पहले सर्वे पूरा करने को कहा है, ताकि योजना को जल्द से जल्द लागू किया जा सके.
बड़े बदलाव और प्रसार की योजना
ESIC के डीजी दीपक कुमार ने कहा, 'बीते कई सालों में मदह 2 करोड़ लोगों को ESIC स्कीम की सदस्यता दी गई, जिसका मतलब है कि लगभग 8 करोड़ लोग मेडिकल सुविधाओं का फायदा ले रहे थे. अब एक बड़े बदलाव और प्रसार की योजना है. दिसंबर 2016 तक करीब 7 करोड़ लोगों को सदस्यता दी जाएगी, जिससे करीब 25 करोड़ भारतीयों को फ्री मेडिकल सेवाओं का लाभ मिलेगा.'
यूपी चुनाव हैं बड़ी वजह
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू करने जा रही है. सभी पार्टियां अभी से राज्य में चुनावों की तैयारी में जुट गई हैं.
क्या है योजना
ESI स्कीम, राज्य बीमा एक्ट 1948 के अंतर्गत आती है जिसमें सरकार इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति और उसके परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराती है. हर महीने 15000 रुपये सैलरी पाने वाला व्यक्ति इस योजना का हिस्सा हो सकता है.