scorecardresearch
 

कीमतों पर काबू के लिए विदेश से दालें मंगवाएगी मोदी सरकार

देश में दालें महंगी होती जा रही हैं और इस पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने दलहन का दूसरे देशों से बड़ी मात्रा में आयात करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X
Pulses
Pulses

देश में दालें महंगी होती जा रही हैं और इस पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने दलहन का दूसरे देशों से बड़ी मात्रा में आयात करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को इस मुद्दे पर विचार किया गया. बैठक के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकारों से कहा, 'मंत्रिमंडल ने दलहन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की . प्रधानमंत्री ने बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए बड़ी मात्रा में दलहन आयात का निर्देश दिया है.' देश में सालाना 40 लाख टन दलहन का आयात किया जाता है.

(इनपुट: IANS)

Live TV

Advertisement
Advertisement