scorecardresearch
 

धर्मांतरण पर संसद में हंगामा, गुलाब नबी आजाद बोले- अटल से सीखें मोदी

धर्मांतरण के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है. गुलाम नबी आजाद ने नसीहत भरे अंदाज में कहा कि PM नरेंद्र मोदी नेहरू से नहीं, तो कम से कम अटल से तो सीख लें. धर्म परिवर्तन पर विपक्ष ने की PM मोदी से जवाब देने की मांग

Advertisement
X
संसद
संसद

धर्मांतरण के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है. गुलाम नबी आजाद ने नसीहत भरे अंदाज में कहा कि PM नरेंद्र मोदी नेहरू से नहीं, तो कम से कम अटल से तो सीख लें. धर्म परिवर्तन पर विपक्ष ने की PM मोदी से जवाब देने की मांग

Advertisement

शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में धर्मांतरण के मुद्दे पर खूब हो-हल्ला मचा. विपक्ष के सांसद राज्यसभा की वेल में पहुंच गए. ऐसे में राज्यसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई. बहरहाल, संसद के भीतर पार्टियों के बीच सियासी दांव-पेच जारी है.

एक ओर संसद में हर रोज जबरन धर्म परिवर्तन का मामला लगातार गरमाता जा रहा है, तो दूसरी ओर जरूरी विधेयकों को पास कराने को लेकर मोदी सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार ऐसे हालात में बिल किस तरह पास कराएगी?

जानकारी के मुताबिक, बीमा विधेयक, GST समेत कुछ बिलों पर सरकार अध्यादेश लाने का रास्ता अख्ति‍यार कर सकती है. संसद के मौजूदा सत्र की कार्यवाही अब बस 3 दिन ही और चलने वाली है.

Advertisement
Advertisement