scorecardresearch
 

मोदी के कार्यकाल में ही बनेगा राम मंदिर: महंत नृत्यगोपाल

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने साफतौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने अयोध्या मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी के बयान की सराहना भी की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने साफतौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने अयोध्या मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी के बयान की सराहना भी की. राम मंदिर के लिए पूरी ताकत लगा देगा VHP

Advertisement

नृत्यगोपाल दास ने कहा कि संत व हिंदू समाज की प्रधानमंत्री मोदी से आशा है कि यह काम वह पूरा करेंगे. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मोदी को अभी समय देने की जरूरत है. देश में आतंकवाद और जम्मू एवं कश्मीर जैसी तमाम समस्याएं हैं और इन चुनौतियां से निपटना उनकी प्राथमिकता है.

महंत ने कहा कि अभी मोदी को थोड़ा समय दिया जाएगा और समय आने पर संत समाज के लोग प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. पूर्ण बहुमत से आई सरकार से उम्मीद है कि वह राम मंदिर बनवाएगी.

नृत्यगोपाल ने जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई ताकत रामलला को मंदिर से नहीं हटा सकती. रामलला अपनी जगह विराजमान हैं और हमेशा ही रहेंगे. जमीन पर कोई विवाद नहीं है, अवरोध तो विवादित ढांचे को लेकर था, जिसे कारसेवकों ने जमींदोज कर ही दिया था.

Advertisement

अयोध्या मामले के सुलह-समझौते के सवाल पर उन्होंने कहा, 'आस्था के विषय में अदालत क्या करेगा. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि रामलला की पूजा-अर्चना हो और वह हो रही है.' हाशिम के बयान पर नृत्यगोपाल ने कहा, 'मैंने भी सुना है कि उन्होंने कहा है कि रामलला अब तिरपाल में नहीं रहेंगे. यह बयान वाकई स्वागत योग्य है. इसकी सराहना की जानी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'हाशिम अंसारी के इस बयान का सही निहितार्थ निकाला जाना चाहिए. उनका कहना सत्य है कि पिछले 60 वर्षों से रामलला तिरपाल के अंदर ही विराजमान हैं. हमें भी यह सोचकर दुख होता है कि इसका समाधान जल्द से जल्द निकले. उम्मीद है कि मुस्लिम समाज में भी इसको लेकर आम सहमति बनेगी और इसका समाधान समय रहते निकलेगा.'

रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर उन्होंने कहा कि यहां आतंकवादी घटनाओं का डर तो श्रद्धालुओं के मन में रहता ही है, इसीलिए अन्य जगहों की अपेक्षा यहां कम लोग पहुंचते हैं. सुरक्षा तो अच्छी बात है लेकिन कभी-कभार अधिक सुरक्षा की वजह से दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है. महंत नृत्यगोपाल ने स्थानीय प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा कि वह श्रद्धालुओं के साथ थोड़ी नरमी बरतें, ताकि लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा, 'बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस (छह दिसंबर) को कारसेवकपुरम में 'शौर्य दिवस' मनाया जाएगा, जिसमें अयोध्या के सभी बड़े संत और धर्माचार्य हिस्सा लेंगे.'

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement