scorecardresearch
 

साइबर अपराधों से निपटने के लिए 500 करोड़ खर्च करेगी मोदी सरकार

सरकार द्वारा साइबर अपराधों से निपटने के लिए 500 करोड़ रूपए की लागत से एक सेंटर बनाने की संभावना है. साइबर अपराधों में सालाना करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है.

Advertisement
X
साइबर अपराध
साइबर अपराध

सरकार द्वारा साइबर अपराधों से निपटने के लिए 500 करोड़ रूपए की लागत से एक सेंटर बनाने की संभावना है. साइबर अपराधों में सालाना करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है.

Advertisement

यह कदम एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के बाद आया है. इस समिति की स्थापना देश में साइबर अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए खाका तैयार करने और उपयुक्त सुझाव देने के लिए की गई थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी.

समिति ने सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आईसीसीसीसी) स्थापित करने का सुझाव दिया है जिसकी सभी राज्यों में शाखाएं हों. आईसीसीसीसी की प्राथमिकताओं में से एक यह भी होगा कि भारत सरकार के आधिकारिक संवाद नेटवर्क में सेंध लगाने और उन्हें हैक करने के अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के प्रयासों पर किस प्रकार काबू पाया जा सके.

समिति ने ‘रोडमैप फार इफेक्टिवली टैकलिंग साइबर क्राइम्स इन दि कंट्री’ शीषर्क वाली अपनी रिपोर्ट में विदेशी सर्वरों पर निर्भरता घटाने और सभी सरकारी संवाद के लिए एक विशिष्ट सुरक्षित गेटवे सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया.

Advertisement

गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट पर तत्काल विचार करने और उसे लागू करने को कहा. गृह मंत्रालय ने बाद में एक विज्ञप्ति में कहा कि मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2014 को विशेषज्ञ समूह का गठन किया था.

 

Advertisement
Advertisement