scorecardresearch
 

काला धन: सुप्रीम कोर्ट में आज हलफनामा दाखिल करेगी सरकार

विदेशी बैंकों में जमा काले धन का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस मामले में मंगलवार को होने वाली सुनवाई में सरकार हलफनामा दायर करके अपना पक्ष रखेगी.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (पाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (पाइल फोटो)

विदेशी बैंकों में जमा काले धन का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस मामले में मंगलवार को होने वाली सुनवाई में सरकार हलफनामा दायर करके अपना पक्ष रखेगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार को यह आदेश दिया था कि वह हलफनामा दायर कर बताए कि काला धन वापस लाने के मुद्दे पर अब तक उसने क्या किया.

हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि काला धन रखने वालों की एचएसबीसी बैंक की सूची में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की कोशिश की जा रही है और उन सबके खिलाफ सबूत हैं। एचएसबीसी की सूची में 628 नाम हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके दावा किया गया है कि विदेशी बैंकों में देश का 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन जमा है. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था.

Advertisement
Advertisement