गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी को बोलने से रोकेगी नहीं, जिसे बोलना है वो बोले.
उन्होंने कहा, 'बोलने से हमारी सरकार किसी को नहीं रोकेगी. संसद में जो कोई बोलना चाहतै है बोल सकता है'
राहुल गांधी ने जताया था गुस्सा
बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सरकार बार-बार कह रही है कि वह जेएनयू के मुद्दे पर चर्चा के लिए राजी है लेकिन जब मैं संसद में बोलूंगा तो वे मुझे बोलने नहीं देंगे. क्योंकि वे डरते हैं.'
I will speak (in Parliament) but they will not let me speak because they are scared of what I will say: Rahul G pic.twitter.com/pq3zIvvRMS
— ANI (@ANI_news) February 24, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस बात का डर सता रहा है कि मेरे बोलने से उनकी पोल खुल जाएगी.