नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन आज पूरे हो गए. इसी मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप ने पंचायत आज तक का आयोजन किया है. इसमें पक्ष और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे.
चर्चा के कई सत्र हैं जिनमें सरकार के 100 दिन के काम-काज से संबंधित विषय रखे गए हैं. पंचायत आज तक में नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, रविशंकर प्रसाद, संजय निरुपम, गुलाम नबी आजाद, चिराग पासवान, राशिद अल्वी, मनीष तिवारी, मुख्तार अब्बास नकवी, नजमा हेपतुल्ला, राजीव प्रताप रूडी, वृंदा करात जैसे वरिष्ठ नेता शिरकत कर रहे हैं.
पूरा कार्यक्रम यहां देखिए http://aajtak.intoday.in/panchayat/SEP-2014/hindi/programme.php
ज्यादा जानकारी और ताजातरीन हाल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. http://aajtak.intoday.in/panchayat/SEP-2014/index.php