scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने निलंबित TMC सांसद को टेलीकॉम पैनल में दी खास जगह

केंद्र सरकार के टेलीकॉम विभाग ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष को कोलकाता के लिए गठित टेलीफोन एडवाइजरी समिति शामिल किया है. मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के लिए केंद्र का यह फैसला चौंकाने वाला है.

Advertisement
X
सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी कुणाल घोष जमानत पर बाहर हैं
सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी कुणाल घोष जमानत पर बाहर हैं

Advertisement

केंद्र सरकार के टेलीकॉम विभाग ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष को कोलकाता के लिए गठित टेलीफोन एडवाइजरी समिति में शामिल किया है. मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के लिए केंद्र का यह फैसला चौंकाने वाला है.

दूरसंचार विभाग ने घोष की नियुक्ति के लिए हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी को आधिकारिक चिट्ठी भेजी है. इसमें कहा गया है कि टीएमसी सांसद घोष को टेलीफोन एडवाइजरी समिति में अध्यक्ष का दर्जा दिया जाए. चिट्ठी में बीएसएलएन को इस बाबत घोष की मंजूरी लेने को भी कहा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, घोष इस पद को लेकर पहले ही अपनी इच्छा जता चुके हैं. सारदा समूह की मीडिया इकाई के प्रमुख रहे घोष को चिटफंड घोटाले में शामिल होने के आरोपों के चलते साल 2013 में गिरफ्तार किया गया था. टीएमसी के इस निलंबित राज्यसभा सदस्य को इस मामले में तीन साल तक जेल में रहने के बाद कोलकाता हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है.

Advertisement

घोष के लिए राहत की एक बात यह भी है कि केंद्र जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस बाबत अपनी हालिया चार्जशीट में उनका नाम नहीं लिया है.

Advertisement
Advertisement