जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर दिल्ली में उसके उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम के बहिष्कार करने का फैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया है.
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि भारत ने यहां पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं को इसमें में आमंत्रित किया गया है.
इस पर पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट किया, ''एक ओर प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उसके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों को पुलिस बाहर तंग करती है.'' आगे मुफ्ती ने लिखा, ''चुनावी सरगर्मियों में यह पूरी तरह से सोची समझी राजनीति है.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार को पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 2015, 2016, 2017 और 2018 तक अपने प्रतिनिधियों को भेजने में कोई आपत्ति नहीं हुई, लेकिन इस साल चुनाव आया और कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर दी, ताकि वे अधिकारियों और बुलाए गए लोगों को संदेश दे सकें.On one hand, PM sends greetings to Pak for its national day. On another, many invitees to celebrations held at Pak High Comm were harassed outside by cops . This dichotomy & inconsistency is a well thought out strategy dictated entirely by electoral prospects & domestic politcs
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 23, 2019
साथ ही उमर अब्दुल्ला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर पीएम मोदी पाकिस्तान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इच्छुक लोगों को शामिल होने से रोक रहे हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुभकामनाएं भी नहीं भेजनी चाहिए थीं, इससे इस्लामाबाद से रिश्ते को लेकर किसी तरह की दुविधा नहीं रहती.
The Modi Govt/BJP had no problem sending a Minister in 2015, ‘16, ‘17 & ‘18 yet suddenly in 2019 as an election looms a decision is taken to boycott & then we put officers to dissuade other invitees. To think we used to blame Pakistan for having an India centric campaign! https://t.co/Myj9Nyto01
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 22, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को संदेश भेजकर राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पाक नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं.If only the spooks & other interested players stopping people from attending the Pak National Day event had also stopped PM Modi from sending his greeting to PM Khan we wouldn’t look so damn confused about our relations with Pakistan.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 22, 2019