scorecardresearch
 

अब भारत में खुलेंगे एप्पल के स्टोर, जानिए क्या होगा 100 फीसदी एफडीआई का असर

सरकार ने डिफेंस, एविएशन, इंश्योरेंस और पेंशन समेत तमाम क्षेत्रों में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दे दी है. आइए जानते हैं, सरकार के इस बड़े फैसले का क्या होगा असर.

Advertisement
X
एफडीआई का असर
एफडीआई का असर

Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशी निवेश पर अहम फैसला लेते हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं. सरकार ने डिफेंस, एविएशन, इंश्योरेंस और पेंशन समेत तमाम क्षेत्रों में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दे दी है.

आइए जानते हैं, सरकार के इस बड़े फैसले का क्या होगा असर:-
1. अब भारत एफडीआई के लिए दुनिया में सबसे खुली अर्थव्यवस्था बन गया है.
2. एफडीआई के नियमों को लचीला बनाने से देश में विदेशी निवेश बढ़ेगा.
3. 100 फीसदी एफडीआई से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और नई नौकरियों की संभावनाएं बढ़ेंगी.
4. उड्डयन के क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई की मंजूरी से भारत रीजनल एविएशन हब बन सकता है.
5. सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई के लिए नियमों में ढील दिए जाने से अब भारत में एप्पल के स्टोर्स खोले जा सकेंगे.
6. हालांकि, डिफेंस और एविएशन सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई से भारतीय कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
7. सिंगल ब्रांड रिटेल के लिए एफडीआई की राह आसान बनाने से IKEA जैसी फर्नीचर की बड़ी कंपनियों को भी फायदा हो सकता है और ये भारत में अपने स्टोर खोल सकेंगी.

Advertisement
Advertisement