scorecardresearch
 

कांग्रेस पर बड़ा आरोप, रिजिजू बोले-गलत सोच की वजह से चीन से सटे राज्य विकास से दूर

भारत चीन से लगी अपनी सीमा को महफूज रखने के लिए सुरक्षा दीवार बनानी शुरू कर दी है. चीन की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने चीनी सीमा पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने का काम किया है.

Advertisement
X
किरन रिजिजू
किरन रिजिजू

Advertisement

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भारत में चीनी सीमा से सटे इलाकों और राज्यों में सड़कें न बनाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. किरन रिजिजू ने फिक्की में होम लैंड सिक्योरिटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारत-चीन के सटे इलाकों में लंबे अर्से से इसलिए विकास नहीं किया गया क्योंकि पिछली सरकारों में ये सोच थी कि अगर सड़क और दूसरी चीजों का विकास हुआ तो इसका फायदा चीन को मिल सकता है. ये मानसिकता थी कि अगर सड़क बनेगी तो उसका प्रयोग खराब हालात में कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद इन इलाकों के विकास पर तीव्र गति से ध्यान दिया जा रहा है, और यही वजह है कि जहां नई सरकार आने के बाद चीन से जुड़े भारत के राज्यों में सड़कों का निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ चीनी खतरे को भांपते हुए भारत अपने लिए एक सुरक्षा दीवार भी खड़ी कर रहा है.

Advertisement

भारत चीन से लगी अपनी सीमा को महफूज रखने के लिए सुरक्षा दीवार बनानी शुरू कर दी है. चीन की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने चीनी सीमा पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने का काम किया है. इसी के तहत अंडमान-निकोबार में सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट के अतिरिक्त बेड़े तैनात किए हैं तो भारत ने पूर्वोत्तर में खोजी ड्रोन और मिसाइल भी तैनात की है. चीनी सीमा से लगे पूर्वी लद्दाख में टैंक तैनात किए गए हैं और जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

इसके अलावा भारत ने हाल ही में वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग में ए़डवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) भी सक्रिय किया है. यहां के पासीघाट में पहली बार सुखोई 30 उतारकर भारत ने चीन सीमा पर अपनी ताकत दिखा दिया है. भारत ने भले ही चीनी सीमा से लगे अहम रणनीतिक इलाकों में सैन्य साजों-सामान की तैनाती बढ़ा दी हो, लेकिन अब इन इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी उसके लिए बड़ी चुनौती को स्वीकार करते हुए करीब 4 हजार किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सड़कों और रेल मार्ग के विकास का काम तेजी से शुरू हो चुका है.

Advertisement
Advertisement