scorecardresearch
 

देश से बाहर जाने वाला मांस गाय का तो नहीं? जांच के लिए लैब बनाएगी मोदी सरकार

बीफ पर जारी बहस के बीच खबर आई है कि मोदी सरकार मांस की जांच के लिए लैब बनाने जा रही है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मंगलवार को बताया कि सरकार देश से निर्यात होने वाले मांस की जांच के लिए लैब बनाने की योजना पर काम रही है.

Advertisement
X

बीफ पर जारी बहस के बीच खबर आई है कि मोदी सरकार मांस की जांच के लिए लैब बनाने जा रही है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मंगलवार को बताया कि सरकार देश से निर्यात होने वाले मांस की जांच के लिए लैब बनाने की योजना पर काम रही है. इसमें जांच होगी कि कहीं गोमांस तो देश से बाहर नहीं भेजा जा रहा है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक ऐसी लैब बंदरगाहों पर बनाई जाएंगी. हालांकि बालियान ने इससे इनकार किया है कि लैब बनाने का फैसला दादरी की घटना के बाद किया गया है. उनका कहना है कि सरकार पहले से ही इस योजना पर काम कर रही थी. बालियान का यह बयान बीजेपी की ओर से अपने नेताओं को यह हिदायत देने के बाद आया है कि दादरी कांड को लेकर कोई भी अंसवेदनशील बयान न दें.

इससे पहले बीजेपी विधायक संगीत सोम और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी यह आरोप लगा चुके हैं कि यूपी में रोजाना गोहत्या की जाती है. बीजेपी नेताओं ने देशभर में बीफ पर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज तो धमकी तक दे चुके हैं कि गाय की हत्या पर मरने-मारने की धमकी तक दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement