प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को खास तोहफा देने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक हेल्थकेयर स्कीम लॉन्च करने जा रही है.
यहां से जुटाया जाएगा पैसा
खास बात यह है कि इस स्कीम के लिए पैसा सरकार उन डिपॉजिट्स से निकालेगी, जिन पर कोई दावा नहीं करता और इसके इस्तेमाल के लिए कानून में पहले ही संशोधन भी किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इन डिपॉजिट्स से सरकार को इस स्कीम के लिए अरबों रुपया मिल जाएगा. इस स्कीम का फायदा उन बुजुर्गों को खास तौर पर मिलेगा, जिनके पास फिलहाल किसी हेल्थकेयर स्कीम की कवरेज नहीं है.
तीन योजनाएं पहले ही लॉन्च कर चुके हैं PM
प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन योजना लॉन्च कर चुके हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा मुहैया कराया जाएगा. अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल के लोगों के लिए है जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलेगा.