नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने मंत्रियों को सलाह दी है कि वे मेट्रो रेल और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि पर्यावरण की रक्षा भी होगी. यह खबर एक अंग्रेजी पत्र ने दी है.
पत्र के मुताबिक शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने अपने सभी सहयोगियों से कहा है कि वे यथासंभव मेट्रो ट्रेन की सेवा लें. उन्होंने यही बात अपने ऑफिसरों तथा स्टाफ से भी कही.
नायडू ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो से यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि हाल ही में मैंने एयरपोर्ट से दिल्ली मेट्रो से यात्रा की और यह बेहद आरामदेह तथा समय बचाने वाला था. उन्होंने कहा कि सड़क से एयरपोर्ट आने-जाने में जो तनाव होता है, वह इस यात्रा में नहीं था.
इसके पहले यूपीए सरकार में तेल मंत्री रहे वीरप्पा मोइली ने भी ऐसी ही सलाह अपने सहयोगियों तथा ऑफिसरों को दी थी. उनका तर्क था कि इससे देश में तेल के खर्च को रोका जा सकेगा. उन्होंने मंत्रियों और स्टाफ को हफ्ते में एक दिन बस से यात्रा करने को कहा था.