केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहली सालगिरह का जश्न आज से शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे.
यह जश्न एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, रैलियों और मीडिया में प्रचार की लंबी-चौड़ी योजना बनाई है. तय कार्यक्रम के तहत सरकार के वरिष्ठ मंत्री रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में रैली करेंगे.
उधर कांग्रेस भी जवाबी हमले के लिए तैयार है. राहुल की सक्रियता से ऊर्जा ले रही मुख्य विपक्षी पार्टी ने भी मीडिया के सामने मोदी सरकार के पोल-खोल की तैयारी की है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अपनी पहली सालगिरह का जश्न बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है. विदेश दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों की अपने घर पर बैठक बुलाई. इसमें सरकार की सालगिरह से जुड़े ये तमाम फैसले लिए गए. 22 मई को वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 23 तारीख को गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मथुरा में रैली करेंगे. पार्टी 26 तारीख को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 27 को निर्मला सीतारमन और स्मृति ईरानी, 28 को पीयूष गोयल, 31 को सुषमा स्वराज, 2 जून को राधामोहन सिंह और 3 जून को नितिन गडकरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सरकार अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनवा रही है जो 26 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यह रिपोर्ट कार्ड पार्टी के 10 करोड़ सदस्यों में बांटा जाएगा. इसके अलावा 11 मंत्रालयों की उपलब्धियों पर अलग से बुकलेट छपवाई जा रही है. 'संवाद' नाम की इस बुकलेट को भी बीजेपी सदस्यों में बांटा जाएगा.
नकवी ने प्रवक्ताओं को दी जुमलों की ट्रेनिंगमसलन एक जुमला नकवी ने मीडिया से साझा भी किया, कि 'केजरीवाल जी ने झूठ के जाल से झाड़ू का झुनझुना दिल्ली वालों को पकड़ाया है, लेकिन अब खुद झगड़ों में उलझ गए है.'
नकवी ने प्रवक्ताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री जनधन योजना से क्या फायदा हुआ, मोदी जी के विदेश जाने से क्या फायदा हुआ, ये सब आपको बताना है, और पूरी जानकारी के साथ बताना है.'