scorecardresearch
 

मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने एक बयान में कहा कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं.

आज देशभर में लाखों श्रद्धालु महाशिवरात्रि मना रहे हैं. माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. श्रद्धालु पूरी रात जागते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और महादेव से आशीर्वाद मांगते हैं.

महाशिवरात्रि के इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है. शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी आने का इंतेजार कर रहे हैं

यह पावन पर्व हिंदू माह फाल्गुन (फरवरी-मार्च) के 13वें या 14वें दिन मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर देश विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक और कीर्तन-भजन करने पहुँचते हैं.
- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement