कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने मोदी को एनआरआई प्रधानमंत्री करार दिया है.
दिग्विजय सिंह से जब अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी की तारीफ किए जाने वाले लेख पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'विंसटन चर्चिल ने भी हिटलर की तारीफ की थी लेकिन पांच साल बाद दोनों के बीच युद्ध हुआ था.'
मोदी पर हमला जारी रखते हुए दिग्विजय सिंह बोले, 'मोदी एनआरआई प्रधानमंत्री बन गए हैं. विदेशों में जाकर वो राजनीतिक भाषण दे रहे हैं. यह बहुत गलत परंपरा है.' हालांकि गुरुवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वो लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने मसरत आलम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मसरत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं कर रहे हैं. हम पर इल्जाम लगाते थे कि हम कसाब को बिरयानी खिलाते हैं. अब ये मसरत को क्या खिलाएंगे?'