गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की चुनाव प्रचार कमेटी के मुखिया नरेंद्र मोदी ट्विटर की नंबर रेस में भी सबसे आगे निकल गए हैं. अब तक ट्विटर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर सबसे आगे थे. इस खबर के लिखे जाने तक मोदी के ट्विटर पर 18 लाख 25 हजार 115 फॉलोअर हैं. थरूर के 18 लाख 21 हजार 562 फॉलोअर हैं और अब ट्विटर की इंडियन पॉलिटिकल फिगर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
दूसरे राजनेताओं की बात करें तो बीजेपी में ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में नंबर दो पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज हैं. सुषमा के 5 लाख 22 हजार 972 फॉलोअर हैं. सुषमा के ट्विटर अकाउंट की एक और खासियत है, जिसके हिसाब से वह मोदी और थरूर से बहुत आगे हैं. दरअसल सुषमा ट्विटर पर किसी को भी फॉलो नहीं करती हैं. जबकि मोदी 373 लोगों को फॉलो करते हैं. इनमें ज्यादातर उनकी पार्टी के सहयोगी नेता, कुछ पत्रकार और कुछ प्रशासनिक अधिकारी और बुद्धिजीवी शामिल हैं. शशि थरूर भी 392 लोगों को फॉलो करते हैं. इनमें कई विदेशी राजनयिक, विदेशी मामलों के जानकार, बुद्धिजीवी और कुछेक कांग्रेसी नेता शामिल हैं.
ट्विटर पर बीजेपी को चुनौती देने में इधर कुछ दिनों से फुर्ती दिखा रहे सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ट्विटर की रेस में अभी बहुत पीछे हैं. तिवारी के ट्विटर पर सिर्फ 8 हजार 561 फॉलोअर हैं.
उधर एक रेस आम आदमी का हाथ अपने साथ होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के पीएम मनमोहन सिंह और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच भी चल रही है. मनमोहन सिंह के आधिकारिक अकाउंट के 6 लाख 37 हजार 257 फॉलोअर हैं. अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर 4 लाख 11 हजार 974 लोग फॉलो करते हैं. यह आंकड़ा इसलिए क्योंकि कई जगहों पर प्रचारित किया जा रहा है कि केजरीवाल ने मनमोहन को इस रेस में पीछे कर दिया.