scorecardresearch
 

तथ्यों का 'फेक एनकाउंटर' कर रहे हैं नरेंद्र मोदी: पी चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी पर 'दोबारा मतगणना' से जुड़ी अपनी आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर तथ्यों के साथ 'फर्जी एनकाउंटर' किया है और 2009 लोकसभा चुनाव में यहां उनके निर्वाचन क्षेत्र में कभी भी दोबारा वोटों की गिनती नहीं हुई.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी पर 'दोबारा मतगणना' से जुड़ी अपनी आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर तथ्यों के साथ 'फर्जी एनकाउंटर' किया है और 2009 लोकसभा चुनाव में यहां उनके निर्वाचन क्षेत्र में कभी भी दोबारा वोटों की गिनती नहीं हुई.

Advertisement

दरअसल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी ने चिदंबरम पर पिछले चुनावों में वोटों की दोबारा गिनती करवाने का आरोप लगाया था. इस पर जवाब देते हुए चिदंबरम ने कहा, 'मोदी ने कल रात चेन्नई के पास अपनी जनसभा में एक बार फिर तथ्यों के साथ 'फर्जी मुठभेड़' की, जब उन्होंने उन्हें 'रिकाउंट मिनिस्टर' कहा.'

वित्त मंत्री ने कहा, 'सच्चाई यह है कि 2009 के चुनावों में शिवगंगा संसदीय क्षेत्र में वोटों की केवल एक बार गिनती हुए. दूसरी बार कोई गिनती नहीं हुई. असल में, हारे उम्मीदवार की शिकायत यह थी कि दोबारा वोटों की गिनती कराने की उसकी बाद में की गई मांग को निर्वाचन अधिकारी ने नामंजूर कर दिया था.' उन्होंने कहा, '(मोदी को छोड़कर) हर कोई इससे वाकिफ है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह तथ्यों के साथ और फर्जी मुठभेड़ कर लोगों का मनोरंजन करेंगे.'

Advertisement

चिदंबरम बार-बार ‘फर्जी मुठभेड़’ शब्द का इस्तेमाल कर स्पष्ट रूप से मोदी पर ताना मार रहे हैं क्योंकि गुजरात में मोदी के कार्यकाल में संदिग्ध आतंकवादियों को खत्म करने के लिए कई कथित फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया और इनसे कई विवाद उपजे.

वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को संभालने और मोदी की ओर से की गई आलोचना के जवाब में तथ्यों और आंकड़ों के साथ एक विस्तृत बयान जारी करने की योजना बना रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement