scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने अब तक निराश नहीं किया, बोले जगदीश भगवती

नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक निराश नहीं किया. वह सही दिशा में बढ़ रही है. ये बातें जाने-माने अर्थशास्त्री जगदीश भगवती में इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में कहीं.

Advertisement
X
अर्थशास्त्री जगदीश भगवती
अर्थशास्त्री जगदीश भगवती

नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक निराश नहीं किया. वह सही दिशा में बढ़ रही है. ये बातें जाने-माने अर्थशास्त्री जगदीश भगवती में इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में कहीं.

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी से बातचीत के दौरान कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भगवती ने कहा, 'अगर आप मोदी सरकार के 120 दिनों पर नजर डाले तो पीएम हमेशा सुर्खियों बने रहे. पर कुछ बदलाव अचानक नहीं किए जा सकते. वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं. अबतक मुझे निराशा नहीं हुई. हालांकि मैंने कुछ बड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद की थी.'

इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल के सत्र.... The Golden Bird Takes Flight - What Modi Should Do में अर्थशास्त्री जगदीश भगवती ने अपने विचार रखे.

भगवती ने कहा, 'मोदी के काम में उनका गुजराती डीएनए दिखता है. समृद्धि के लिए परिश्रम करना, यथार्थवादी होना और दूसरों की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर देना. साथ ही वह स्वामी विवेकानंद को अपना रोल मॉडल मानते हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह गरीबों के लिए भी सोचेंगे.'

Advertisement

मोदी सरकार को सुझाव
भगवती ने कहा कि श्रम सुधार मोदी सरकार के लिए मुश्किल फैसला होगा. राज्यों की स्वायत्तता, सही दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने मोदी से भारत का राजस्व बढ़ाने का कहा. उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य होगा, अगर वह अपने वित्त मंत्री पर टैक्स बढ़ाने और राजस्व बढ़ाने के लिए दबाव नहीं बनाते.'

Advertisement
Advertisement