लंदन में बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उतर आई हैं. सोनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं. उन्हें जनता की फिक्र नहीं है. रॉबर्ट वाड्रा को साजिशन फंसाया जा रहा है.
रायबरेली पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'ये सब साजिश है. अगर इनके पास कुछ है तो जांच कराएं. जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करा लें.'
'कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब क्या है?'
गांधी परिवार पर लग रहे आरोपों से जुड़े सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा कि ये बीजेपी की कांग्रेस मुक्त भारत की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा, 'आखिर कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब क्या है? इसके तहत रोज-रोज कुछ बहाने बनाते हैं, गलत इल्जाम लगाते हैं, अगर कोई भी ऐसी बात तो बिना भेदभाव के जांच क्यों नहीं करवाते.'
'किसान परेशान हैं, जश्न कैसा?'
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा. देश का प्रधानमंत्री शहंशाह नहीं है. देश में अभी भी गरीबी है. सूखा है. किसान परेशान हैं. ऐसे में शो सेटअप करना मेरी समझ से मुनासिब नहीं है.
लंदन में बेनामी संपत्ति का लगा है आरोप
बता दें कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में बेनामी संपत्ति होने का नया आरोप लगा है. इस मामले में जांच एजेंसियों ने सौदेबाजी कराने वाले संजय भंडारी पर शिकंजा भी कसना शुरू कर दिया है.