scorecardresearch
 

मोदी सांप और बिच्छू की तरह: मणिशंकर अय्यर

बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस को दीमक कहे जाने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जवाब में कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने भाजपा को मुसलमानों की हत्या करने वाली पार्टी बताया और नरेंद्र मोदी को सांप बिच्छू करार दिया.

Advertisement
X

बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस को दीमक कहे जाने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जवाब में कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने भाजपा को मुसलमानों की हत्या करने वाली पार्टी बताया और नरेंद्र मोदी को सांप बिच्छू करार दिया.

पढ़िए क्या कहा नरेंद्र मोदी ने

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि बीजेपी देश की एकता को भंग करती है. नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के खिलाफ हैं इसलिए उन्हें राष्ट्रवादी नेता नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस शख्स को अमेरिका जाने की इतनी लालसा रहती है उसे कैसे राष्ट्रवादी कहा जा सकता है.

संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी भाजपा अधिवेशन में मोदी द्वारा दिए गए बयान पर खासी नाराजगी जाहिर की. मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अहंकार के नशे में चूर है. उन्होंने मोदी के बयान को झूठ का पुलिंदा कहा.

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता पर नहीं फबता है. मैं समझता हूं कि उन्हें एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के कद के लिये क्षमता हासिल करना अभी बाकी है. आत्मप्रचार पर गुजरात के करोड़ों रुपयों को खर्च कर यदि कोई यह समझता है कि वह राष्ट्रीय नेता बन गया है तो वह गलती कर रहा है.’ सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि मोदी दोहरी बातें करते हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके बयान पर उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

शुक्ल ने कहा, ‘आज वे प्रणब मुखर्जी के प्रति अपनी खुशी प्रदर्शित कर रहे हैं. यदि उनके अंदर साहस था या मंशा थी तो मोदी जी ने राष्ट्रपति चुनाव में  प्रणब मुखर्जी का समर्थन क्यों नहीं किया. राजग के सहयोगियों नीतीश कुमार और शिवसेना ने ऐसा किया था.

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कांग्रेसी दिग्गजों के नाम का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नेता नहीं है ‍इसीलिए प्रणब मुखर्जी और लालबहादुर शास्त्री के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है. यह लोकतंत्र और राजनीति का हिस्सा है. वैसे भी कांग्रेस विपक्ष की बैठकों पर नहीं बोलती. मोदी का मामला उनका अंदरूनी मामला है.

Advertisement
Advertisement