scorecardresearch
 

मोदी काबिल, पर PM पद रणनीति का मामला: बीजेपी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक काबिल नेता बताते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी का निर्णय रणनीति का मामला है और उचित समय आने पर वह इसके बारे में घोषणा करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक काबिल नेता बताते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी का निर्णय रणनीति का मामला है और उचित समय आने पर वह इसके बारे में घोषणा करेगी.

एक बैठक में हिस्सा लेने आए पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘मोदी एक सफल एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. वह काबिल नेता हैं. हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी तय करना रणनीति का मामला है, जो हम उचित समय आने पर घोषित करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी वंशवादी नहीं है. कांग्रेस की तरह हमको एक परिवार में से नेता ढूंढना नहीं पड़ता है. मोदी सहित हमारे यहां अनेक काबिल नेता हैं. समय आने पर पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा करेगी.’

Advertisement

एक अन्य प्रश्न पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा में उसकी राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं, लेकिन इसका निर्णय पार्टी स्तर पर समय आने पर लिया जाएगा. गुजरात में पार्टी की सीट कम होना क्या मोदी की लोकप्रियता में कमी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपको जो मानना है, आप मानिए, लेकिन गुजरात में भाजपा ने लगातार पांचवीं बार और मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय को लेकर पूछने पर जावड़ेकर ने कहा कि वहां नतीजे अपेक्षानुसार नहीं आए हैं. वहां अब तक एक बार भाजपा तो दूसरी बार कांग्रेस को सत्ता में लाने की चुनावी प्रवृत्ति रही है, जिसे हमने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में 300 से 400 वोट भी मायने रखते हैं और समूचा चुनाव बीस से तीस हजार वोटों के इधर से उधर होने पर तय होता रहा है. यह वहां की चुनावी विशेषता रही है.

Advertisement
Advertisement