महिला जासूसी प्रकरण और मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पार्टी विधायक का अभिनंदन करने के मामले को लेकर नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी कायर हैं और पार्टी मामलों पर उनका नियंत्रण नहीं है.
कथित जासूसी मामले पर विदेश मंत्री ने कहा, 'उस महिला के पीछे सुरक्षाकर्मियों को क्यों लगाया गया था? अगर उनमें साहस है, तब महिला को सामने आने की अनुमति दी जानी चाहिए. मैं जानना चाहता हूं कि वह महिला कौन है और वह क्यों सुरक्षा चाहती थी.'
उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि माता-पिता ने अपनी पुत्री के लिए सुरक्षा मांगी थी. मैं पूछता हूं कि क्या कोई माता-पिता सरकार से यह कह सकते हैं कि वह उनकी पुत्री की निगरानी करे कि वह कहां जाती है किससे मिलती है?' गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है.
खुर्शीद ने कहा, 'पिछले दो महीने में मैंने बीजेपी नेताओं का भाषण सुना है. लेकिन उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों के लिए एक बार भी माफी नहीं मांगी. मुजफ्फरनगर में भी जो कुछ हुआ, उसके लिए भी उन्होंने माफी नहीं मांगी.'
मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी दो पार्टी विधायकों का आगरा रैली में अभिनंदन करने के लिए मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर मोदी में साहस होता तब वह मंच पर क्यों नहीं आए और विधायकों का अभिनंदन क्यों नहीं किया.' खुर्शीद ने कहा, 'अगर यह गलत था और वह अभिनंदन को पसंद नहीं करते थे तब उन्हें कहना चाहिए था कि यह गलत है. वह कायर हैं और उनका पार्टी पर नियंत्रण नहीं है.'