रविवार को केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय शर्म कहा.
वाणिज्य मंत्री ने कहा, 'सत्ता की भूख के लिए मोदी ने 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री की बराबरी की कोशिश की थी. प्रधानमंत्री बनने के जनून में मोदी ने सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं. नकली लाल बनवाकर अम्बिका नगर में उन्होंने बेहूदा और बेतुका प्रदर्शन किया.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'देश का दुर्भाग्य होगा की मोदी लालकिले से भाषण दें. वह केवल अम्बिका नगर में ही लालकिले का फिल्मी सेट बनाकर भाषण देते रहेंगे.'
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सत्ता की भूख में मदमस्त हैं. वह वाइब्रेंट गुजरात मॉडल में भी फेल हैं. कांग्रेस मोदी की तरह ओछी राजनीति नहीं करती है.'