scorecardresearch
 

‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं’

गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोरधन झड़फिया ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विकास के मायावी आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने को पार्टी से बड़ा मानता हो और किसी को साथ लेकर चलने को तैयार नहीं हो, वह प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं है.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोरधन झड़फिया ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विकास के मायावी आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने को पार्टी से बड़ा मानता हो और किसी को साथ लेकर चलने को तैयार नहीं हो, वह प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं है.

Advertisement

महागुजरात जनता पार्टी के अध्यक्ष झड़फिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में गुजरात में आम आदमी, किसानों, मजदूरों की स्थिति बदतर हुई है और राज्य पर इस अवधि में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बढ़ा है.

उन्होंने दावा किया कि मोदी के शासनकाल में प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि के 17 घोटाले हुए हैं यह सरकार पूर्ण रूप से कारपारेट कंपनियों की सरकार बन गई हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र में प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना मे पिछड़ रहा है.

नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की संभावनाओं के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के पूर्व नेता कहा, ‘नरेन्द्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके रास्ते में जो कोई भी आता है, वह उसे रास्ते से हटा देते हैं. यही उनकी कार्यशैली है. अगर उनके रास्ते में आडवाणीजी भी आए, तब वह (मोदी) उन्हें भी हटाने में गुरेज नहीं करेंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज गठबंधन की राजनीति का दौर है. सभी को मालूम है कि अकेले भाजपा या कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती हैं. सरकार बनाने के लिए अन्य दलों को साथ लेकर चलना होगा.

झड़फिया ने कहा, ‘जो व्यक्ति अपने आप को पार्टी से बड़ा मानता हो, किसी को साथ लेकर चलने को तैयार नहीं हो.. वह प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं. मोदी के शासनकाल में गुजरात पर एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ा है. अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तब देश डूब जायेगा.’

झड़फिया ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के आधार पर गुजरात देश में छठे नंबर पर है, जबकि मानव विकास सूचकांक के लिहाज से 10वें स्थान पर हैं. भूख से प्रभावित 17 राज्यों में गुजरात 13वें स्थान पर है. केशुभाई पटेल के शासनकाल के बाद राज्य के विकास की स्थिति में काफी गिरावट आई है. भाजपा के पूर्व नेता ने कहा कि गुजरात सरकार कारपोरेट कंपनियों से ऊंची दर पर बिजली खरीद कर सस्ती दर पर अन्य राज्यों को बेच रही है. ऐसा करके प्रदेश सरकार वाहवाही लूट रही है जबकि इसका हर्जाना राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. किसानों को बिजली नहीं मिल रही है और राज्य में 4.50 लाख बिजली कनेक्शन के आवेदन लंबित हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2000.01 में राज्य पर 32 हजार करोड़ रूपये का कर्ज था जो 2011 के मार्च में बढ़कर एक लाख 34 हजार करोड़ रूपये का हो गया है। झड़फिया ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के विकास के मायावी आंकड़ों का पूरी दुनिया में मार्केटिंग की है. प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले व्यक्ति के खुद के राज्य की स्थिति काफी खराब है.’

Advertisement
Advertisement