आलोचकों के निशाने पर चल रहे ललित मोदी ने मंगलवार को आईपीएल आयुक्त के रूप में अपने इस्तीफे संबंधी सवाल टाल दिये और कहा कि संचालन परिषद की 26 अप्रैल को होने वाली बैठक में सभी मसलों पर चर्चा होगी और सर्वसम्मत फैसला किया जाएगा.
मोदी ने आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में भाग लेने के बाद दुबई से मुंबई पहुंचने पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे पता है कि आप सभी का एक ही सवाल है. 26 अप्रैल को हमारी संचालन परिषद की बैठक होगी. हम उसमें सभी आरोपों पर चर्चा करेंगे.’’ हालांकि कयास लगाये जा रहे हैं कि मोदी रविवार को आईपीएल का फाइनल होने के बाद अपना पद छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने इस मसले पर बात नहीं की.
उन्होंने कहा, ‘इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और शरद पवार के बीच मंगलवार सुबह बैठक हुई. वे सभी एकमत हैं. संचालन परिषद सर्वसम्मति से फैसला करेगी.’ मोदी ने कहा, ‘मैं सभी आरोपों के खिलाफ सभी तथ्य रखूंगा. चिंता की कोई बात नहीं है और हम आगे चलते रहेंगे.’
कोच्चि फ्रेंचाइजी के हिस्सेदारों के नाम उजागर करने के बाद मोदी ने भानुमति का पिटारा खोल दिया जिसमें वह अब खुद फंसते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई का उनके प्रति रुख कड़ा हुआ है.