गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर भले ही भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक मत ना हो, लेकिन योगगुरु बाबा रामदेव की मानें तो पार्टी को मोदी के नाम पर मुहर लगा देनी चाहिए.
वहीं, रामेदव की नजर में नरेंद्र मोदी आज के 'हनुमान' हैं जो यूपीए सरकार की 'लंका' जलाएंगे.
आज तक से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, 'नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक सोच के आदमी हैं इस वजह से उन्हें अपने संस्थान के उद्घाटन में बुलाया है.' दरअसल, 26 अप्रैल को हरिद्वार में बाबा रामदेव के शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दौरान रामदेव और नरेंद्र मोदी के एक मंच पर नजर आने की उम्मीद है.
मोदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मोदी साधारण परिवार से आए एक असाधारण व्यक्ति हैं. उनकी लोकप्रियता उनके काम की वजह से है, ना कि किसी पार्टी या राजनीतिक घराने के कारण.'
बातचीत के दौरान योग गुरु ने 2002 गुजरात दंगों को लेकर मोदी की तरफदारी भी की. दंगों को लेकर माफी मांगने के सवाल पर रामदेव में कहा, 'मोदी को क्यों माफी मांगना चाहिए? हर राज्य में दंगे होते हैं क्या आज तक किसी ने माफी मांगी. आजादी के वक्त भी दंगे हुए थे, तो क्या इसके लिए देश के पहले प्रधानमंत्री ने माफी मांगी थी?'
पीएम पद के लिए एक बार फिर लालकृष्ण आडवाणी का नाम उछाले जाने पर रामदेव ने कहा, 'आडवाणी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. पर मुझे पूरी उम्मीद है कि आडवाणी मोदी को आशीर्वाद देंगे.'
तो क्या बीजेपी को चुनाव पहले मोदी को उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. इस सवाल पर रामदेव ने कहा, 'मोदी लोकप्रिय नेता हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को उनके नाम पर विरोध होगा.'
लोकसभा चुनावों में मोदी का समर्थन करने पर बाबा रामदेव ने कहा, 'जो भी देश बचाएगा मैं उसका समर्थन करूंगा और मोदी में देश को बचाने का सामर्थ्य है.'