scorecardresearch
 

अनुच्छेद 370 हटा तो BJP MP बोले- PM मोदी युगपुरुष, दिया जाए भारत रत्न

लोकसभा में शून्यकाल में गुमान सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी युगपुरुष हैं. कई देशों ने उन्हें सम्मान से नवाजा है. यह फैसला लेकर उन्होंने करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है. मैं उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग करता हूं.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद गुमान सिंह (ANI)
बीजेपी सांसद गुमान सिंह (ANI)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद एक बीजेपी सांसद ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को भारत रत्न देने की मांग की. मध्य प्रदेश के रतलाम लोकसभा क्षेत्र से सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रधानमंत्री मोदी को 'युगपुरुष' बताते हुए कहा कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाए.

डामोर ने पीएम मोदी के कड़े फैसलों के लिए उनकी तारीफ की, जिसमें आर्टिकल 370 को हटाया जाना भी शामिल है. लोकसभा में शून्यकाल में डामोर ने कहा, 'पीएम मोदी युगपुरुष हैं. कई देशों ने उन्हें सम्मान से नवाजा है. यह फैसला लेकर उन्होंने करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है. मैं उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग करता हूं.'

शून्य काल में बीजेपी के 74 सांसदों ने अपने अपने मुद्दे उठाए. ज्यादातर बीजेपी सांसदों ने अुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की. इन सांसदों में रवि किशन, प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विजय कुमार दुबे और विष्णु दत्त शर्मा शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement