scorecardresearch
 

मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद जारी होंगे दोनों देशों के अलग-अलग बयान

दोनों देशों के बीच पहली इन्फॉर्मल समिट अप्रैल, 2018 में वुहान में हुई थी और वहां भी दोनों देशों ने अलग-अलग बयान जारी किया था.

Advertisement
X
भारत दौरे पर चीनी राष्ट्रपति (फोटो: PIB)
भारत दौरे पर चीनी राष्ट्रपति (फोटो: PIB)

Advertisement

  • करीब 40 मिनट तक चलेगी वन-टू-वन बैठक
  • वार्ता के बाद जारी होगा दोनों देशों का प्रेस स्टेटमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात के बाद शनिवार को भारत और चीन मीडिया के लिए अपने-अपने बयान जारी करेंगे. इंडिया टुडे को मिली सूचना के मुताबिक, किसी समझौते आदि को लेकर दोनों देशों के संयुक्त बयान जारी नहीं होंगे. दो दिनों की इन्फॉर्मल समिट के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने देश की तरफ से बयान जारी करेंगे.

मोदी और जिनपिंग की वन-टू-वन बैठक

दोनों देशों के बीच पहली इन्फॉर्मल समिट अप्रैल, 2018 में वुहान में हुई थी और वहां भी दोनों देशों ने अलग-अलग बयान जारी किया था. शनिवार की सुबह 10 बजे दोनों नेताओं की ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में वन-टू-वन बैठक होगी जो कि करीब 40 मिनट तक चलेगी. जिसके बाद दोनों देशों की ओर से एक प्रेस स्टेटमेंट जारी होगी. दो दिनों में ऐसे कई अवसर होंगे जब दोनों नेता दुभाषियों को छोड़कर बिना किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को साथ लिए एक साथ समय बिताएंगे.

Advertisement

दोनों देशों के बीच डेलीगेशन स्तर की वार्ता

जिनपिंग की यह यात्रा ऐतिहासिक स्मारकों के दौरे से शुरू होगी और कई मौकों पर दोनों नेता अकेले रहेंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच 'नियमों से परे' मुक्त-चर्चा होगी. इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और उसके बाद शोर टेंपल में डिनर का आयोजन होगा, जहां मोदी और जिनपिंग अलग अलग टेबल पर होंगे. जिनपिंग के दोनों तरफ उनका डेलीगेशन अलग टेबल पर होगा. शनिवार को वन-टू-वन बैठक के बाद दोनों देशों के बीच डेलीगेशन स्तर की वार्ता होगी.

चीनी डेलीगेशन में पोलित ब्यूरो की सेंट्रल कमेटी के सदस्यों के अलावा भारत में चीन के एंबेसडर सुन वीदोंग भी होंगे. भारतीय डेलीगेशन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विजय गोखले, चीन में भारत के एंबेसडर विक्रम मिस्री, संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव और विदेश विभाग के प्रवक्ता रवीश कुमार शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement