बताइए देश में किस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं? सीधा जवाब है बीजेपी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के पास पहले से ही संसद में सबसे ज्यादा सांसद हैं, लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी के रूप में पहले नंबर पर कब्जा जमा लिया है.
आज के दिन कांग्रेस के 924 विधायकों के मुकाबले के पास बीजेपी के पास 1,025 विधायक हैं. इन नंबरों में जम्मू कश्मीर और झारखंड विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद परिवर्तन आना तय है. इससे पहले यहां देखिए अंकों का गणित (इसमें उपचुनावों के परिणाम शामिल नहीं है)....
पश्चिमी भारत में बीजेपी का पलड़ा भारी
1. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा विधानसभा में बीजेपी की स्थिति बेहद मजबूत है.
2. पार्टी के पास महाराष्ट्र विधानसभा में 122 सीट हैं, जिसके दम पर उसने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई.
3. महाराष्ट्र में बीजेपी के उभार के बाद कांग्रेस 42 सीटों पर आ गई है. पहले राज्य में कांग्रेस के पास 82 सीटें थीं.
4. 2012 में हुए गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिलीं.
5. मध्य प्रदेश में बीजेपी के पास 165 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस 58 विधायकों के साथ बहुत पिछड़ गई है.
6. गोवा में कांग्रेस के 9 विधायकों के मुकाबले बीजेपी के पास 21 विधायक हैं.
उत्तरी राज्यों में भी बीजेपी का बोलबाला
1. बीजेपी के पास राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा विधायक हैं.
2. हालांकि कांग्रेस छोटे राज्यों जैसे कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बीजेपी से आगे है.
3. हरियाणा में कांग्रेस को धूल चटाने के बाद अब बीजेपी की निगाहें सियासी दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश पर है.
4. 2012 के यूपी चुनावों में बीजेपी को 47 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 28 सीटें.
5. राजस्थान में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 163 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई.
दक्षिण में कांग्रेस का बोलबाला
1. दूसरी ओर कांग्रेस दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बीजेपी पर हावी है.
2. कांग्रेस पार्टी 122 विधायकों के साथ कर्नाटक में सरकार चला रही है.
3. कांग्रेस के पास केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में क्रमशः 38, 21 और पांच विधायक हैं.
4. वहीं बीजेपी के पास कर्नाटक में 40 विधायक, तेलंगाना में पांच और आंध्र प्रदेश में 4 विधायक हैं.
5. केरल और तमिलनाडु विधानसभा में बीजेपी की कोई उपस्थिति नहीं है.
पूर्वी भारत में बीजेपी को बढ़त
1. बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति अच्छी है.
2. बिहार में बीजेपी के पास 91 सीटें हैं और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. कांग्रेस राज्य में 4 सीटों पर सिमट गई है.
3. माओवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार चला रही है और अब झारखंड पर नजर गड़ाए हुए है.
4. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पास 42 विधायक हैं, राज्य में 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ममता बनर्जी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
5. हालांकि लोकसभा चुनावों में 17 प्रतिशत वोट हासिल कर बीजेपी ने राज्य में अपना ग्राफ ऊंचा कर लिया है.
नॉर्थ ईस्ट पर कांग्रेस का कमांड
1. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय में कांग्रेस सत्ता में है.
2. नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों में पार्टी के पास 243 विधायक हैं.
3. वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड विधानसभा में बीजेपी ने अपनी उपस्थिति बना ली है.
4. त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम विधानसभा में बीजेपी के पास कोई विधायक नहीं है.
प्रभावी हैं क्षेत्रीय दल
1. क्षेत्रीय नेताओं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, जयललिता, चंद्रबाबू नायडू, नवीन पटनायक और मुलायम सिंह यादव अपने अपने राज्यों में पकड़ बनाए हुए हैं.
2. पश्चिम बंगाल में टीएमसी के पास 184 विधायक हैं, जबकि नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी के पास ओड़िशा विधानसभा में 116 विधायक हैं.
3. टीडीपी ने अविभाजित आंध्र में 117 सीटों पर जीत हासिल की थी और अब तेलंगाना जैसे राज्य में भी अपनी पकड़ बनाए हुए है.
4. बिहार विधानसभा में जेडीयू के पास 115 सीटें हैं.
5. उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की पार्टी सपा के पास 224 विधायक हैं.
6. तमिलनाडु विधानसभा में जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके के पास 150 सदस्य हैं.