scorecardresearch
 

गुजरात सरकार की ईमानदारी की पोल खोल रहे हैं मोदी के मंत्री

पार्टी और सहयोगी दलों के बढ़ते पारे के बीच नरेंद्र मोदी की मुश्किलें उनके मंत्री भी बढ़ा रहे हैं. अमित शाह, माया कोडनानी और पुरुषोत्तम सोलंकी के बाद मोदी के मंत्री बाबू भाई बोखिरिया का गुनाह मोदी की ईमानदारी को आईना दिखा रहा है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

पार्टी और सहयोगी दलों के बढ़ते पारे के बीच नरेंद्र मोदी की मुश्किलें उनके मंत्री भी बढ़ा रहे हैं. अमित शाह, माया कोडनानी और पुरुषोत्तम सोलंकी के बाद मोदी के मंत्री बाबू भाई बोखिरिया का गुनाह मोदी की ईमानदारी को आईना दिखा रहा है.

Advertisement

चुनावी वैतरणी में बीजेपी के खेवनहार बने मोदी की खुद की नाव को जोर का झटका लगा है. गुजरात में मोदी के वरिष्ठ मंत्री बाबूभाई बोखिरिया को तीन साल की सजा हो गई है.

पोरबंदर की अदालत ने बाबू भाई को जिस मामले में सजा सुनाई है वो 6 साल पुराना है और ये केस 54 करोड़ के अवैध चूना पत्थर खनन के मामले से जुड़ा हुआ है. पोरबंदर की अदालत ने बाबू भाई को सात दिन का वक्त दिया है. यानी सात दिनों तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी और वे चाहें तो इस दौरान ऊपरी अदालत में जमानत की अर्जी डाल सकते हैं.

आखिर कब देंगें बाबू भाई बोखिरिया इस्तीफा

लेकिन सवाल उठता है कि मोदी बाबू भाई का क्या करेंगे. बाबू भाई कह रहे हैं कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वे मानेंगे. लेकिन बाबू भाई के बहाने मोदी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. गुजरात कांग्रेस ने 54 करोड़ रूपए के अवैध चूना पत्थर खनन मामले में पोरबंदर की एक अदालत से कैबिनेट मंत्री बाबू बोखिरिया को तीन साल की सजा मिलने के बाद उनके इस्तीफे की मांग की.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, 'अदालत ने बाबूभाई बोखिरिया को अवैध खनन मामले में दोषी करार दिया है. लेकिन हमारे कांग्रेस के दोस्तों को इस बारे में टिप्पणियां करने से पहले जान लेना चाहिए कि उन्हीं की पार्टी के पूर्व सांसद भरतभाई ओदेदारा को भी इसी मामले में दोषी बताया गया है.’

उन्होंने कहा लेकिन उक्त दोनों को दोषी बताए जाने का मतलब यह नहीं है कि अवैध खनन सही है, मगर यह इस बात को इंगित जरूर करता है कि कांग्रेस भाजपा को घेरने के प्रयास से पहले आईने में जरा अपना चेहरा भी देख ले.

मोदी सरकार के एक और मंत्री पर लगा दाग

दरअसल, मोदी सरकार में बाबू भाई चौथे मंत्री हैं, जिनपर दाग लगा है. बाबू भाई को अवैध खनन के मामले में 2007 में भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ दिन जेल में बिताने के बाद वे छूट गए थे. विधानसभा चुनाव में बाबू भाई ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया को बड़े अंतर से हराया तो मोदी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया.

इसके पहले सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अमित शाह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद वे पहले की तरह मोदी के दाहिने हाथ बने हुए हैं. इसी तरह माया कोडनानी को नरोडा पाटिया हत्याकांड में आजीवन कैद की सजा हो चुकी है और वे जेल में हैं. मोदी के एक और मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी पर चार सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का मामला है और खुद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया है.

Advertisement

जाहिर है मोदी के मंत्री ही दिल्ली की ओर कदम बढ़ा रहे मोदी की राह में फिसलन बन रहे हैं.

Advertisement
Advertisement