scorecardresearch
 

मोदी के 'नामधारी' सूट की बोली पहुंची ढाई करोड़ के पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मशहूर 'नामधारी' सूट की नीलामी प्रक्रिया का शुक्रवार को आखिरी दिन है. गुरूवार को 1.41 करोड़ पर खत्म हुई बोली शुक्रवार को 2.52 करोड़ तक पहुंच गई. अभी इसके और ऊपर जाने की संभावना है, मोदी के सूट की 2.52 करोड़ कीमत राजेश जैन ने लगाई. इससे पहले हितेश पटेल ने 2.08 करोड़ और सूरत के हीरा व्यापारी लावजी पटेल ने 1.71 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

Advertisement
X
Modi_suit
Modi_suit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मशहूर 'नामधारी' सूट की नीलामी प्रक्रिया का शुक्रवार को आखिरी दिन है. गुरूवार को 1.41 करोड़ पर खत्म हुई बोली शुक्रवार को 2.52 करोड़ तक पहुंच गई. अभी इसके और ऊपर जाने की संभावना है, मोदी के सूट की 2.52 करोड़ कीमत राजेश जैन ने लगाई. इससे पहले हितेश पटेल ने 2.08 करोड़ और सूरत के हीरा व्यापारी लावजी पटेल ने 1.71 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जनवरी में हुई भारत यात्रा के दौरान मोदी द्वारा पहना गया सूट 450 वस्तुओं में शामिल है जिसकी नीलामी चल रही है. गंगा सफाई अभियान के लिए फंड जुटाने के मकसद से बुधवार को शुरू हुई बोली गुरुवार को 1.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. गुरुवार को इस सूट पर पहली बोली 1.25 करोड़ रुपये की लगी, इसके बाद 13.9 करोड़ रुपये हुई और अंत में 1.41 करोड़ रुपये पर खत्म हुई।

गुरुवार को मोदी के सूट पर सबसे बड़ी बोली भावनगर के हीरा कारोबारी एवं पोत तोड़ने का कारोबार करने वाले केके शर्मा ने लगाई. शर्मा लीला ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष भी हैं. मोदी के इस सूट पर बुधवार को सूरत के एक हीरा कारोबारी राजेश जुनेजा ने 1.21 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

Advertisement

गुरुवार को बोली शुरू हुई तो सूरत के ही एक अन्य हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने बढ़कर 1.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जिसे बढ़ाकर कपड़ा कारोबारी राजेश माहेश्वरी ने 1.39 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यह सूट शुक्रवार को बोली खत्म होने के बाद 'बिका हुआ' घोषित कर दिया जाएगा. पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले इस सूट को अहमदाबाद के जेडब्ल्यू डिज़ाइनर रमेश कुमार ने तैयार किया है. रमेश मोदी के नियमित टेलर हैं. इस सूट पर प्रधानमंत्री का पूरा नाम 'नरेंद्र दामोदरदास मोदी' सुनहरे शब्दों लिखा हुआ है.

नीलामी से पहले इस सूट ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था. विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर 'अहंकार' में संलिप्त रहने का आरोप लगाया और यह सवाल उठाया कि सामान्य जीवन से शुरुआत करने वाला एक व्यक्ति किस तरह इस तरह के खर्चीले सूट पहन रहा है. इस सूट पर कथित रूप से 10 लाख रुपये का ख़र्च आया था. नीलामी के दिन बुधवार को नरेंद्र मोदी की आदमकद मूर्ति को यह सूट पहनाया गया था.

450 वस्तुओं की नीलामी एसएमसी विज्ञान कॉन्वेंशन सेंटर में हो रही है. ये वस्तुएं प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को उपहार में दी गई हैं और इससे जुटने वाले पैसे प्रधानमंत्री के क्लीन गंगा मिशन में जाएंगे.

Advertisement
Advertisement