प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप के बड़े झटके लगने के बाद
अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मदद की पेशकश की. लेकिन देर रात पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने मदद लेने से इनकार कर दिया. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इस अापदा से खुद के संसाधनों से निपट लेगा. फोन करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया.
नुकसान का तुरंत आकलन
पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने भूकंप से हुए नुकसान का तत्काल आकलन करने
को कहा है. भूकंप से भारत के भी कई हिस्से प्रभावित हुए हैं. मोदी ने
ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटकों
के बारे में पता चला. झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए. मैं
सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
Heard
about strong earthquake in Afghanistan-Pakistan region whose tremors
have been felt in parts of India. I pray for everyone's safety.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत जहां भी
जरूरत हुई, मदद के लिए तैयार हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी
काबुल से करीब 250 किलोमीटर दूर देश के उत्तर पूर्व में था। इसके झटके करीब
एक मिनट तक महसूस किए गए. I have asked for an urgent assessment and we stand ready for assistance where required, including Afghanistan & Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015