प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रथम विश्व युद्ध के सौ साल पूरे होने पर इस युद्ध में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इससे एक दिन पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रथम विश्वयुद्ध की याद में मनाए जाने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन किया था.
मोदी ने अपने संदेश में कहा, 'प्रथम विश्वयुद्ध के सौ साल पूरे होने पर मैं सभी शहीदों को अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'.
प्रथम विश्वयुद्ध में 15 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और 74,000 से ज्यादा सैनिक शहीद हुए थे, जिनके नाम इंडिया गेट पर अंकित हैं.वर्ष 2014-2018 के समय को प्रथम विश्वयुद्ध के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई है.
- इनपुट IANS