scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े उमर, PM नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के शानदार प्रयास से इस मिशन को मजबूती मिलेगी.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के शानदार प्रयास से इस मिशन को मजबूती मिलेगी.

Advertisement

मोदी ने ट्वीट किया, 'उमर अब्दुल्ला की ओर से शानदार कोशिश की गई स्वच्छ भारत की दिशा में उनका यह प्रयास जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रेरित करेगा तथा इससे मिशन को मजबूती मिलेगी.’

उमर ने दिवाली की रात श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के बाढ़ प्रभावित इलाके में सफाई में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. मोदी ने देश भर से इस अभियान से जुड़ने की गुजारिश की थी. इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति खुद तो इस मिशन से जुड़ेगा ही साथ ही वह 9 अन्य लोगों से स्वच्छता के इस विशाल चेन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा. मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों से 9 लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

मोदी ने जिन 9 लोगों को आमंत्रित किया था इसमें सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल थे. सलमान सड़क पर झाड़ू लेकर तो उतरे ही इस चेन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 9 और लोगों को अभियान से जुड़ने का न्योता दे दिया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी सलमान ने अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया. उमर ने सलमान को इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद उमर भी उन प्रमुख लोगों में शामिल हो गए जो इस अभियान से जुड़ चुके हैं.

(इनपुट- भाषा)

Live TV

Advertisement
Advertisement