scorecardresearch
 

गूगल सर्च में मोदी, राहुल और केजरीवाल का दबदबा

भारत में आम चुनाव नजदीक आने के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में राजनेताओं की खोज खबर बढ़ गई है. गूगल के सर्च इंजन पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सबसे अधिक खोजे गए राजनेता के तौर पर उभरे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारत में आम चुनाव नजदीक आने के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में राजनेताओं की खोज खबर बढ़ गई है. गूगल के सर्च इंजन पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सबसे अधिक खोजे गए राजनेता के तौर पर उभरे हैं.

Advertisement

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक फरवरी के महीने में अभी तक 0 से 100 के पैमाने पर मोदी को 65 अंक मिले जबकि केजरीवाल को 52 अंक और राहुल गांधी को 41 अंक मिले हैं. इस साल जनवरी में केजरीवाल को 72 अंक मिले थे, जबकि गांधी को 64 अंक और मोदी को 56 अंक हासिल हुए थे.

गूगल ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश आम चुनावों के लिए तैयार है और तीन नेता राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में छाए हुए हैं. दिलचस्प है कि राहुल गांधी फार पीएम की तुलना में मोदी फार पीएम तीन गुना से अधिक सर्च किया गया.

Advertisement
Advertisement